-->

AMAZONE SALE

24 हफ्ते का गर्भ हटाकर बचाई मां की जान |indore corona news today  in hindi

24 हफ्ते का गर्भ हटाकर बचाई मां की जान |indore corona news today in hindi

 24 हफ्ते का गर्भ हटाकर बचाई मां की जान |indore corona news today  in hindi 
24 हफ्ते का गर्भ हटाकर बचाई मां की जान |indore corona news today  in hindi

भवानीपुर कालोनी निवासी एक 32 वर्षीय महिला शुक्रवार को एमटीएच अस्पताल से कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुई। 6 दिन तक चले इलाज के दौरान महिला और उनके पति को डाक्टरों की सलाह पर गर्भपात कराना पड़ा। महिला के गर्भ में 24 हफ्तों का गर्भ था।डाक्टरों ने कहा था कि बच्चे का आक्सीजन लेवल डाउन हो रहा है, इसलिए गर्भपात कराना जरूरी है। ऐसा नहीं किया गया तो स्थितियां जटिल हो सकती हैं। इस पर दंपती ने गर्भ हटाने का फैसला लिया।indore corona news today  in hindi 

मामला आरती पति सरलेश बंसल का है, जो अब स्वस्थ होकर घर लौट आई हैं। आरती गृहिणी हैं और उनके पति सरलेश भोपाल में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सरलेश ने नईदुनिया से चर्चा में बताया कि गर्भपात कराने का फैसला लेना हम दोनों के लिए कठिन था। जब एमटीएच अस्पताल के डाक्टरों ने गर्भ हटाने को कहा, तो हम एकदम से फैसला नहीं ले सके। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शरीर के भीतर की स्थिति का अंदाजा हमें नहीं था। बाद में कुछ और डाक्टरों से चर्चा की, तो उन्होंने भी गर्भ हटाने की बात कही डाक्टरों ने कहा गर्भपात के बाद ही महिला ठीक हो सकेंगी। इसी आधार पर हम दोनों ने सहमति से इसका निर्णय लिया। सरलेश ने एमटीएच अस्पताल प्रबंधन के साथ डा अनुपमा दवे व डा. डॉली व अन्य सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डाक्टरों ने ड्यूटी टाइम के बाद भी समय-समय पर पूरा सहयोग दिया। दंपती का एक तीन साल का बच्चा भी है।

indore corona news today  in hindi 

 

0 Response to "24 हफ्ते का गर्भ हटाकर बचाई मां की जान |indore corona news today in hindi "

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट