
Corona Indore Bulletin: सुदामा नगर में मिले 16 नए संक्रमित

इंदौर,Corona Indore Bulletin। इंदौर में बीते तीन दिनों में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार आ रहा है। रविवार को एक दिन में शहर में 788 नए संक्रमित मिले जो कि शहर में कोरोना का एक नया कीर्तिमान बना।
इंदौर में पहले से संक्रमित इलाकों में सुदामा नगर में जहां 16 और कालानी नगर में 14 नए संक्रमित मिले। तो नंदा नगर में 13 और सुखलिया में 11 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा परदेशीपुरा, वैशाली नगर, पीपल्याहाना और राजेंद्र नगर में 10-10 नए मरीज मिले। स्कीम नंबर-71 और न्यू पलासिया में नौ-नौ संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संगम नगर ,बिचौली मर्दाना और राऊ में आठ-आठ नए संक्रमित मिले। प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ कई कालोनियों और रहवासी इलाकों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसका कारण भी लोगों का कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करना है।
मूसाखेड़ी, तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर, सूर्यदेव नगर, सनसिटी में सात-सात नए संक्रमित मिले हैं। अंबिकापुरी, खातीवाला टैंक, सिलिकान सिटी, बाणगंगा, मांगलिया, इंद्रपुरी, महू, वेंकटेश नगर, अन्न्पूर्णा रोड में छह-छह संक्रमित मिले हैं। पहले से संक्रमित इलाकों में खजराना, राजमोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, पलसीकर कालोनी, एमजी रोड, ओल्ड पलासिया, तुलसी नगर, डायमंड कालोनी और शांति नगर में पांच-पांच नए मरीज मिले। इंदौर में अब तक नौ लाख 50 हजार 670 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 73 हजार 224 मरीज अब तक संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई। अब तक इंदौर में कोविड संक्रमण से 974 लोगों की मौत हो चुकी है।
0 Response to "Corona Indore Bulletin: सुदामा नगर में मिले 16 नए संक्रमित"
एक टिप्पणी भेजें