-->

AMAZONE SALE

 nindore news today in hindi :Qurantine Center Indore: कोरोना संक्रमितों काे रखने के लिए गार्डन, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

nindore news today in hindi :Qurantine Center Indore: कोरोना संक्रमितों काे रखने के लिए गार्डन, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

  nindore news today in hindi :Qurantine Center Indore: कोरोना संक्रमितों काे 

रखने के लिए गार्डन, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

Qurantine Center Indore: कोरोना संक्रमितों काे रखने के लिए गार्डन, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर


इंदौर,  indore news in hindi इंदौर Qurantine Center Indore। कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण जहां अस्पतालों में बेड फुल हो रहे हैं। वहीं अब संक्रमित मरीजों को अब मैरिज गार्डन, धर्मशाला में क्वांरटाइन सेंटर बनाकर रखने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इस संबंध में सभी भवन अधिकारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में आईडीए के सीईओ विवेक क्षोत्रिय, अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, भवन अनुज्ञा शाखा के ओपी गोयल सहित सभी जोन के जोनल अधिकारी मौजूद थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक में कहा कि कोविड संक्रमित लोगों और उनके परिवार को आवश्यकता होने पर क्वारंटाइन करने की जरुरत को देखते हुए सभी भवन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला, गार्डन, कम्युनिटी हाल आदि स्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करें। इन स्थानों पर सर्वे कर वहां मौजूद पानी, लाईट, कूलर, पंखे, रहने व ठहरने की व्यवस्था आदि के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करें। आयुक्त ने पूर्व में जिन स्थानों पर मैरिज गार्डन व होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे, उन सभी की सूची लेकर उन स्थानों का सर्वे करने व नए स्थान जहां मरीजों को क्वांरटाइन कर ठहराया जा सकता है, उन्हें भी सूची में शामिल करने के निर्देश दिए है।


अभी निजी अस्पताल होटलों में कम गंभीर मरीजों को रखकर कर रहे इलाज

मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अधिकांश अस्पतालों में बेड भरे हुए है। ऐसे में अभी शहर के निजी अस्पताल कम गंभीर मरीज जिन्हें आक्सीजन या अन्य किसी तरह की जांच की जरुरत नही। कई मरीज ऐसे जिन्हें सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन ही लगना हैं। विभाग द्वारा ऐसे मरीजों के इलाज के लिए होटलों में कमरे बुक किए गए है और ऐसे मरीजों को होटल के कमरे में आइसोलेट कर इलाज की सुविधा भी दी जा रही है। अस्पताल में मरीजों मानीटरिंग व चिकित्सा के लिए नर्सिंग स्टाफ व डाक्टर भी तैनात किए गए है।

कई निजी अस्पताल डे केयर सुविधा में भी मरीजों को घर से आकर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाकर घर वापस जाने की सुविधा दे रहे है। इसके अलावा कई अस्पताल मरीजों को घर पर ही आइसाेलेट कर इलाज की सुविधा दे रहे है। प्रतिदिन 500 से एक हजार रुपये में अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज के घर पर आकर उसका इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ मानीटरिंग करने की सुविधा भी दी जा रही है।

0 Response to " nindore news today in hindi :Qurantine Center Indore: कोरोना संक्रमितों काे रखने के लिए गार्डन, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर"

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट