-->

AMAZONE SALE

Lockdown in Indore: लाकडाउन से पहले इंदौर में घबराहट का व्यापार, कोरोना प्रोटोकाल तार-तार

Lockdown in Indore: लाकडाउन से पहले इंदौर में घबराहट का व्यापार, कोरोना प्रोटोकाल तार-तार

 Lockdown in Indore: लाकडाउन से पहले इंदौर में

 घबराहट का व्यापार, कोरोना प्रोटोकाल तार-तार

Lockdown in Indore: लाकडाउन से पहले इंदौर में घबराहट का व्यापार, कोरोना प्रोटोकाल तार-तार


इंदौर में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक के लाकडाउन की घबराहट के नजारे शुक्रवार दिनभर बाजारों में दिखे। लंबे लाकडाउन की आशंका से घबराए इंदौर के लोगों ने ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू कर दी। किराना, सब्जी और फल की दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। सिलसिला अल सुबह चोइथराम स्थित थोक सब्जी मंडी से शुरू हुआ। दिन में किराना दुकानों पर भीड़ रही। शाम होते-होते शहर की हर कालोनी-मोहल्ले के सब्जी बाजार में भीड़ का आलम ये था कि पैर रखने की जगह मुश्किल से मिल रही थी। चोइथराम स्थित सब्जी मंडी में आमतौर पर थोक का ही कामकाज होता है। सुबह 7 बजे से मंडी में खेरची ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी थी। आलू-प्याज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी गर्ग के अनुसार हरी सब्जी के बाजार में आम दिनों के मुकाबले कम से कम 10 से 15 गुना ज्यादा भीड़ थी। मंडी के बाहर तक जाम लग रहा था।

सब्जी व्यापारी इमरान राइन के अनुसार हरी सब्जियों की आवक सामान्य दिनों की तरह रही। हालांकि खेरची ग्राहकों की भीड़ उमड़ने के बाद भी थोक बाजार में दामों में सिर्फ 1 या 2 रुपये का अंतर आया। सिर्फ टमाटर के दामों में हैरान करने वोली तेजी थी। एक दिन पहले 200 से 225 रुपये क्रेट के दाम पर बिकने वाला टमाटर शुक्रवार को 400 रुपये क्रेट के दाम पर बिक गया। शहर के अन्य खेरची सब्जी मार्केट में शाम तक भीड़ नजर आती रही। मालवा मिल, पाटनीपुरा से लेकर फूटी कोठी चौराहे पर शाम 6 बजे बाद भी सब्जी मार्केट में भारी भीड़ जमा थी। खेरची में सब्जियों और फलों के दाम भी दोगुना तक वसूले गए।

किराना में चार गुना खरीदी : किराना दुकानों पर भी शुक्रवार सुबह से शाम तक जमकर भीड़ नजर आई। सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के अनुसार लाकडाउन की घबराहट में उपभोक्ताओं ने ज्यादा खरीदारी की। इससे खेरची बाजारों ने स्टाक करना शुरू कर दिया। आम दिनों के मुकाबले करीब चार गुना तक ज्यादा ग्राहकी नजर आई। छावनी के थोक व्यापारी और शिव ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राजकुमार साबू के अनुसार नवरात्रि अगले सप्ताह से है। इसी के चलते साबुदाना व फलाहारी उत्पाद भी लोगों ने खरीदे। लोगों में डर देखा गया कि कहीं नवरात्रि में लाकडाउन न लग जाए। सिंधी कालोनी में अपना किराना के संचालक चेतन आहूजा के अनुसार लोगों ने शक्कर, दाल, खड़े दलहन के अलावा मसालों और तेल की ज्यादा खरीदी की। कई ऐसे ग्राहक जो हाल ही में महीनेभर का किराना लेकर गए थे। सामान्य स्थिति में वे अगले महीने खरीदारी करने आते, आज फिर से 15 दिनों से लेकर महीनेभर का स्टाक लेकर गए।

 यह भी पढ़े मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर की व्यवस्था में  संक्रमण 

सड़कों पर उतरी भीड़, जगह-जगह लगा जाम

शाम करीब 4 बजे से सड़कों पर भीड़ बढ़ी तो लाकडाउन लगने के एक घंटे बाद तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सब्जी मंडी व किराना दुकानों वाले क्षेत्र में सात बजे तक सड़कों पर बाइक व कारें निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी। सबसे ज्यादा खराब हालात जवाहर मार्ग, राजवाड़ा, जिंसी, पाटनीपुरा, मालवा मिल क्षेत्र में रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। ट्रैफिक इतना अधिक था कि पुलिस को भी काबू करने में मुश्किल आई। चौराहे पूरी तरह जाम हो गए। शाम 5:30 बजे के बाद पुलिस ने लोगों को घर जाने का अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया। लगातार भीड़ बढ़ती देख दुकानें बंद करानी शुरू की। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि छह बजे लाकडाउन के कारण सब्जी व किराना खरीदने वालों की भीड़ दो से तीन गुना बढ़ गई थी। साथ ही दफ्तर भी बंद हो गए, जिससे भी ट्रैफिक का दवाब अधिक हो गया। एएसपी रंजीत सिंह देवके ने सभी मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक के जवानों को तैनात किया। देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाद ट्रैफिक काफी कम हो गया।


0 Response to "Lockdown in Indore: लाकडाउन से पहले इंदौर में घबराहट का व्यापार, कोरोना प्रोटोकाल तार-तार"

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट