-->

AMAZONE SALE

इंदौर कोरोना अपडेट मरीजों की बड़ी संख्या

इंदौर कोरोना अपडेट मरीजों की बड़ी संख्या

इंदौर में एक बार फर रिकॉर्ड टुटा पुरे कोरोना काल का बड़ा संक्रमण कोरोना मरीजों की बड़ी संख्या 682 नये मरीज मिले 3 की मौत, राजेंद्र नगर और सुदामा नगर हॉट स्पाट, तीन एरिया माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित
https://indoriupdate.blogspot.com/


 

मार्च में कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 682 नए मरीज मिले, जो पूरे कोरोना काल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 8 दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है और इतने दिनों में 5034 संक्रमित मिल चुके हैं। रात में 4246 सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही। मार्च से लेकर अब तक की बात करें तो संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब तक 9 लाख 36 हजार 418 सैम्पलों की जांच में 70 हजार 991 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 65 हजार 450 मरीज ठीक हाे चुके हैं। गुरुवार रात काे तीन मौत के साथ अब तक का आंकड़ा 965 तक पहुंच चुका है। एक्टिव मरीजाें की संख्या बढ़कर 4576 तक पहुंच गई है। फरवरी में जो रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी थी वह अब गिरकर 92 फीसदी पर पहुंच गई है। पूरे मार्च में 59 माैतें हुई थीं।

तीन एरिया माइक्राे कंटेनमेंट जाेन के लिए चिन्हित
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले माइक्राे कंटेनमेंट बनाने को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कहा गया था। इसमें बड़े एरिया को नहीं लेकर उस छोटे इलाके को चिन्हित करना है, जहां पर केस की संख्या बहुत ज्यादा है। कलेक्टर के निर्देश पर शहर में तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इसमें राजेंद्र नगर, सुदामा नगर और सुखलिया शामिल हैं। इनमें एंट्री और एग्जिट के लिए सिर्फ एक ही गेट रहेगा। संबंधित टीआई एक टीम का गठन करेंगे, जो लोगों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन सर्वे कर रिपोर्ट सम्मिट करेगी। क्षेत्र में निगम की टीम सैनिटाइजेशन का काम करेगी। संदिग्धों की जांच टीम करेगी। पॉजिटिव आने पर जरूरत के हिसाब से उनका इलाज होगा। संक्रमित गली में 7 दिनों के लिए आवाजाही बंद रहेगी।

0 Response to "इंदौर कोरोना अपडेट मरीजों की बड़ी संख्या"

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट